What Is SEO In Hindi – Digital marketing और Internet की दुनिया इन्ही तीन शब्द के ऊपर निर्भर करती है। जिसको हम लोग SEO के नाम से जानते है अगर आप SEO के बारे में जानना और सीखना चाहते है तो आपको इस Blog को पूरा पढना चाहिए। तो आगे पढ़ते SEO आखिर क्या है
SEO क्या है (What Is SEO In Hindi)
What Is SEO In Hindi – SEO का पूरा नाम search Engine Optimization है | यह एक ऐसी तकनीक हैं जिसके मदद से हम अपने Blog post या Website को किसी भी सर्च इंजन के पहले पेज की टॉप पोजीशन में रैंक कराते हैं. क्योंकि ज्यादा -से -ज्यादा विजिटर हमारे ब्लॉग पर आ सके |
SEO कैसे करें?
Search engine optimization के मुख्यतः दो प्रकार का होता है|
- On page seo
- Off page seo
On Page SEO : आप अपने वेबसाइट में पोस्ट लिखते समय जिस तकनीक का इस्तेमाल करके Blog Post को Search Engine (Google, Bing, Biadu, Firefox, Yahoo) में Top पर ले जाने की कोशिश करते हैं, उसे On Page SEO कहा जाता है। On Page मतलब जो SEO website के अंदर किया जाता है। On page seo सर्च इंजन को बताता है कि आपका यह Blog Post किस विषय पर है|
On Page SEO कैसे करें?
Page Title : ब्लॉग पोस्ट का Title आकर्षक होना चाहिए, Title के अंदर ही Keywords होना चाहिए | आप अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल इतना आकर्षक बनाओ की यूजर उस पर क्लिक करें|
उदाहरण : SEO क्या है और कैसे करते हैं
Meta Description : Meta Description आपके Blog Post का एक छोटा सारांश होता है जिसको हमलोग 160 शब्दों तक लिख सकते है Meta Description के अंदर भी Keywords होना चाहिए |
उदाहरण : SEO क्या है और कैसे करे -डिजिटल मार्केटिंगऔर इंटरनेट इन तीन शब्द के ऊपर निर्भर करती है।अगर आप SEO के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस Blog को पूरा पढना चाहिए।
Url/Link : ब्लॉग पोस्ट के Url/Link के अंदर ही Keywords होना चाहिए | जिसको हमलोग 75 शब्दों तक लिख सकते है
उदाहरण : मेरे ब्लॉग पोस्ट का Url देख लीजिये सर्च बार में
Internal and Outbound Link : internel link ब्लॉग पोस्ट लिए बहुत जरूरी है क्योकि जब आप किसी ब्लॉग पोस्ट के रिलेटेड कुछ Article लिखे हो तो आप user को internel link के मदद से उस ब्लॉग पोस्ट पर भेज सकते हो| Outbound Link किसी दुसरे हाई अथॉरिटी ब्लॉग को अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ लिंक करना Outbound linking कहलाता हैं।
Alt Image Text : ब्लॉग पोस्ट में हमलोग image का Use करते हैं तो image में alt text देना बहुत जरुरी है| image का alt text में भी कीवर्ड जरूर डालें|
Off Page SEO कैसे करें?
Hindi me complete SEO KI JANKARI CHAHTE HAI TO : Click here